Friday, 10 April 2009

चुनाव और आपका योगदान

लोक सभा के चुनाव होने जा रहे है, देश मे जनता नई सरकार तय कर रही है। हर बार हम चुनावों में अपना योगदान देते हैं और बाद में स्मरण भी नहीं करते। देश की सबसे बड़ी पंचायत का फैसला करने के लिए हमें अपनी सोच को भी मजबूत रखना होगा। ऐसे विचारवान लोगों की खेप संसद में पहुंचानी होगी जो देश को नई दिशा दे सके और पूरी दुनिया को यह अहसास करवा सके कि भारत का लोकतंत्र ही श्रैष्‍ठ है और उसके राजनेता देश की तरक्‍की का माद़दा रखते हैं। दोस्‍तों आओं हम मतदान के प्रति जागरूक हो जाए और सरकार के गठन के लिए अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हो जाए।

5 comments:

  1. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    ReplyDelete
  2. स्वागत है.....शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  3. भूपसा आप तो छा गए। शुभकामनाएं....

    ReplyDelete
  4. cahliye naye mitra aapkaa bhee blojagat mein swaagat hai. meri gujarish ye hai ki lekhanee ko thodaa aur bhee vishtaar dein. aapko padhnaa achha laegegaa.

    ReplyDelete